बी एच ई एल के बैरियर नंबर 6 का हाल शिवालिक नगर वालों को अपने हाथ पैर बचाकर निकलना पड़ता है
काफी टाइम से बैरियर नंबर 6 बीएचईएल से शिवालिक नगर जानेेे के लि बैरियर पर रास्ता इतना खराब है की वहां पर चलना खतरनाक हो गया लोगों का ना जानेे कितनी ना जाने कितने लोग वहां पर चोटिल हो चुकेे हैं लेकिन शासन प्रशासन आंख बंद कर बैठा है जबकि खुद भी नेता लोग और अधिकारी वहां से निकलते हैं लेकिन ना जाने क्यों यह लोग ध्यान नहीं देते