चंद घंटे की बारिश के कारण घाटों की पैड़ी के भी ऊपर पहुंचा पानी
मनोज शर्मा
चंद घंटों की ही हुई बारिश ने शहर में पानी पानी कर दिया वह तो मोटर चला कर किसी तरह से रानीपुर मोड़ की स्थिति को काबू किया गया, स्थिति यह हो गई थी की घाटों के ऊपर सीडीया जिस पर कि लोग मॉर्निंग वॉक के लिए तथा योगा आदि के लिए जाते हैं वहां पर भी आधा फुट लगभग पानी भरा हुआ था और गोविंदघाट की तो स्थिति यह है कि पिछले 2 माह से यहां पर यही हालात बने रहते है, गंगा जी का पानी कॉलोनी में भी आ जाता है जिसके बारे में कॉलोनी वासियों ने सिंचाई विभाग को भी अवगत कराया लेकिन कोई हल नहीं निकला बिना बारिश के भी यहां पर बिल्कुल यही स्थिति सुबह 5:00 से 5:30 बजे तक बनी रहती है ऐसे में कॉलोनी वासियों में सिंचाई विभाग के लिए रोश है, अब देखना यह है कि इस खबर को पढ़ने के बाद कितना असर सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर होता है