रुद्रप्रयाग में पहाड़ से मलबा गिरने के कारण नेशनल हाईवे बंद
मनोज शर्मा
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बारिश और बर्फबारी ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया वही स्थानीय वह यात्रियों के लिए परेशानी भी खड़ी कर दी है तरसाली गांव के पास अचानक पहाड़ों से मलवा गिर गया, बारिश अभी भी हो रही है जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रुद्रप्रयाग मैं नेशनल हाईवे को बुधवार से बंद कर दिया गया है ऐसा लैंडस्लाइड की वजह से हुआ है, जिले के तरसाली गांव के पास भूस्खलन के कारण पहाड़ों से मलवा नीचे गिरने लगा इस पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है, मलवा साफ होने के बाद ही गाड़ियों की आवाजाही शुरू की जाएगी, गंगोत्री हाइवे पर भटवाड़ी से आगे हेलगॉड के पास बुधवार को शाम अचानक भारी भूस्खलन होने से आवाजाही बंद हो गई, हाईवे के दोनों और बड़ी संख्या में यात्री फस गए हैं बीआरओ मां को बहाल करने में जुटा हुआ है भटवाड़ी से आगे हेल्गूगार्ड जॉन अत्यधिक परेशान कर रहा है इस स्थान पर मार्ग बंद होने से गंगोत्री धाम की यात्रा प्रभावित प्रभावित हो रही है, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूस्खलन रुकते ही मार्ग खोलने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा यात्री वाहन को भटवाड़ी और गंगनानी में रोका गया है