उत्तराखंड सरकार का बुलडोजर पुलकित आर्य के रिसॉर्ट पहुंचा देर रात 3:00 बजे
अशोक गिरी
अंकिता भंडारी के मुख्य आरोपी भाजपा नेता के पुत्र पुलकित आर्य के रिसार्ट में देर रात 3:00 बजे उत्तराखंड सरकार का बुलडोजर पहुंच गया है और रिसार्ट को ध्वस्त करने की शुरुआत शुरू हो गई है उल्लेखनीय है कि अंकिता भंडारी 5 दिन से रिसार्ट से लापता है और उसके मां-बाप का अपने उनकी बेटी से संपर्क नहीं हो पा रहा था और अंकिता भंडारी गंगा भोगपुर में पुलकित आर्य रिसार्ट में रिसेप्शनिस्ट थी जब पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया अंकिता भंडारी की हत्या का प्रकरण खुला जिसको लेकर उत्तराखंड के लोगों में आक्रोश पनप रहा है और लोगों की मांग सरकार से की गई कि जैसे योगी सरकार द्वारा हत्यारों का संपत्ति खत्म की गई उसी प्रकार उत्तराखंड में भी यह सब होना चाहिए दोषियों को संपत्ति वहीन कर देना चाहिए उत्तराखंड में रहने का कोई हक नहीं है दोषियों को सजा होनी चाहिए