हरिद्वार शहर मैं लगभग 6:00 तक बिजली के आने की है संभावना, एसडीओ अजय धीमान

0

मनोज  शर्मा

आज सुबह से ही हर हरिद्वार शहर में बिजली गायब है लोगों के घरों के इनवर्टर भी बोल गए इलेक्ट्रिक उपकरण तो तभी काम करते जब बिजली होती इस तरह का समय भारी बारिश आंधी और तूफान में भी नहीं देखा गया स्थानीय लोगों में आपसी शुरुआत थी कि कहीं कोई बड़ा फाल्ट हुआ है लेकिन मायापुर क्षेत्र के एसडीओ श्री अजय  धीमान द्वारा बताया गया कि प्रत्येक त्यौहार या पर उससे पहले इस तरह की टेस्टिंग  सभी बिजली घरों कीहोती है इस बार गाजियाबाद की ओएसिस कंपनी द्वारा यह ऑडिट किया जा रहा है जिसमें कि समय लग रहा है जिसको की प्रीवेंटिव मेंटेनेंस भी कहते हैं जिसमें सभी बिजली उपकरणों की जांच की जाती है ताकि त्योहारों या पर्वों पर लोड पड़ने पर कोई भी हानि ना हो अजय धीमान द्वारा बताया गया की यह जरूरी भी होता है ताकि पर हो या त्योहारों पर बिजली उपकरणों पर लोड ना पड़े तथा बिजली सुचारू रूप से बनी रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!