जम्मू कश्मीर के बारामूला में सैनिक का शव मिला, गोली लगने से हुई मौत, एजेंसियां जांच में जुटी
मनोज शर्मा
महाराष्ट्र के राहुल भगत के रूप में पहचाने जाने वाले सेना के एक जवान का शव खून से लथपथ पाया गया। उनके सीने में गोली लगी थी। उरी तहसील के बोनियार इलाके में एक शिविर के अंदर उन्हें मृत पाया गया। सूत्रों ने कहा, घटना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लिया गया है।जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सोमवार को एक सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि
राहुल भगत के रूप में पहचाने जाने वाले सेना के एक जवान का शव खून से लथपथ पाया गया। उनके सीने में गोली लगी थी। उरी तहसील के बोनियार इलाके में एक शिविर के अंदर उन्हें मृत पाया गया। सूत्रों ने कहा, घटना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि सिपाही की मौत के पीछे कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।अमित शाह के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले यह वारदात हुई है। अमित शाह आज 3 अक्टूबर से तीन दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर जा रहे हैं। अमित शाह के दौरे से पहले आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी बीच सुरक्षाबलों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिंगलाना इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर आतंकियों ने अचानक फायरिंग कर दी थी। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। पूरे इलाके की घेराबंदी की जा रही है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर का आतंकवादी ढेर
वहीं जम्मू.कश्मीर के शोपियां जिले में भी सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। हाल ही में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान शोपियां जिले के नौपोरा इलाके के रहने वाले नसीर अहमद भट के तौर पर की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के बासकुचन इलाके में आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें लश्कर ए तैयबा का स्थानीय आतंकवादी मारा गया।