उत्तराखंड में 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कल स्कूल बंद के दिए आदेश
मनोज शर्मा
7 अक्टूबर को भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में अभी तक हुए हैं आदेश जारी
मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के जनपदों तथा उससे साथ गढ़वाल मंडल के जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है, उत्तराखंड में अभी तक 6 जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना के चलते कल स्कूल बंदी के आदेश पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में जारी कर दिए हैं, इसके अलावा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वही 8 अक्टूबर को राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है साथ ही बताया की अलर्ट के दौरान संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन व चट्टान गिरने की घटनाएं हो सकती हैं, सड़कों मैं भूस्खलन की वजह से रुकावट भी आ सकती है कहीं-कहीं नालो और नदियों में अत्यधिक पानी के प्रवाह का भी पूर्व अनुमान लगाया गया है इसी के साथ कच्चे व असुरक्षित मकानों को भी नुकसान हो सकता है।