भ्रष्टाचार के दीमक को जड़ से समाप्त करेंगे: पुष्कर सिंह धामी
मनोज शर्मा
राज्य के युवा भाई-बहनों के सपनों से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेंगे।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. आरबीएस रावत समेत आयोग के तीन पूर्व अफसरों की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि वे उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के दीमक को जड़ से समाप्त करेंगे। वे राज्य के युवा भाई-बहनों के सपनों से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेंगे।
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षाओं के घपले की जांच एसटीएफ कर रही है। आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में अब तक 44 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। राज्य के अब तक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भर्तियों के घपलेबाजों पर एक के बाद एक बड़ी कारवाई हो रही है। दरअसल वर्ष 2017 से वीपीडीओ भर्ती परीक्षा धांधली की जांच चल रही थी।
मुख्यमंत्री धामी ने एसटीएफ की कार्रवाई की सराहना की है। कहा कि युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर ही भविष्य की सभी भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से कराने को संकल्पबद्ध हैं। कहा कि लोक सेवा आयोग को जो भर्ती परीक्षाएं हस्तांतरित की गई हैं, उस का कैलेंडर भी जारी हो चुका है,