मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों व अन्य विधायकों को यह कार्य करने के लिए कहा
मनोज शर्मा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के बीजेपी, और कांग्रेस सहित सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र में 10 अहम विकास परियोजनाओं को चिन्हित करते हुए, प्रस्ताव भेजने को कहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के बीजेपी, और कांग्रेस सहित सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र में 10 अहम विकास परियोजनाओं को चिन्हित करते हुए, प्रस्ताव भेजने को कहा है। सरकार इन परियोजनाओं को धरातल पर उतारेगी। सीएम ने इसके लिए राजनैतिक पहल करते हुए, सभी विधायकों को अनुरोध पत्र लिखा है।
विधायकों को लिखे अनुरोध पत्र के जरिए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड दौरे में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड राज्य का दशक होगा। इसी क्रम में राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है। योजनाबद्ध तरीके से विकास के लिए प्रधानमंत्री के मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ पर चलते हुए वो पार्टी सीमा से उपर उठकर राज्य के सभी विधायकों से सहयोग चाहते हैं।