तीरथ सिंह रावत व त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सरकार पर लगाए थे यह आरोप, भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने लिया गंभीर,
मनोज शर्मा
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के दो पूर्व मुख्यमंत्री मैं अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने के साथ-साथ यह आरोप भी लगाए थे,
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के दो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने और सार्वजनिक तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने की बात कही थी,

जिसे भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है केंद्रीय नेतृत्व ने इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष महेश भट्ट से जानकारी ली, ऐसे मामले में सख्ती बरतने को भी कहा गया है,
उत्तराखंड में पिछली सरकार में मुख्यमंत्री रहे तीरथ सिंह रावत व त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अलग-अलग मौके पर इस तरह के सवाल उठाए हैं यह एक तरह से राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकार के खिलाफ जाता है साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी को भी कटघरे में खड़ा करता है,

प्रदेश अध्यक्ष महेश भट्ट ने प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम व राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष को इस विषय की पूरी जानकारी दे दी है केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश संगठन से कहा कि ऐसे मामले पर सक्ती बरती जाये, क्योंकि सवाल खड़े करने वाले भारतीय जनता पार्टी के ही वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व सीएम रह चुके हैं,
ऐसे में उनके आरोपों की गंभीरता और भी अधिक बढ़ जाती है अब ऐसे में देखना यह है की पार्टी हाईकमान की तरफ से क्या कार्यवाही की जाती है
