नार्को टेस्ट में खुलेंगे कातिल आफताब के सभी राज! पुलिस ने तैयार की लगभग 40 सवालों की लिस्ट
मनोज शर्मा
श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का सोमवार को नार्को टेस्ट हो सकता है. नार्को टेस्ट रोहिणी के डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में किया जाएगा.
दिल्ली में हुई श्रद्धा बालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का सोमवार को नार्को टेस्ट हो सकता है.नारको टेस्ट रोहिणी के डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में किया जाएगा. गुरुवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट नेआफताब को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था. कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि आरोपी का नार्को परीक्षण पांच दिन के अंदर पूरा कराया जाए, सूत्रों के मुताबिक नार्को टेस्ट में पूछने के लिए दिल्ली पुलिस ने सवालों की एक लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में करीब 40 से ज्यादा सवाल शामिल हैं. पुलिस ने ये सवाल एक्सपर्ट से सलाह करके बनाए हैं. पुलिस ने आफताब के करियर, श्रद्धा और उसके रिलेशन, मर्डर से संबंधित, आफताब के परिवार से संबंधित कई सवालों को इस लिस्ट में शामिल किया है, जिस दरिंदगी के साथ आफताब ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किया है इस बात से पता चलता है कि आफताब ने पहले से ही पूरी प्लानिंग कर रखी थी, अब जो बातें श्रद्धा के दोस्तों द्वारा बताई जा रही हैं उससे तो लगता है कि समय रहते अगर श्रद्धा आफताब को छोड़ देती तो वह शायद आज इस दुनिया में होती,
आफताब अमीन पूनावाला के बेबाक जवाब देने पर पुलिस ने लिया नार्को टेस्ट कराना का फैसला
इस टेस्ट के बाद पुलिस उम्मीद जता रही है कि हत्या की अनसुलझी ये गुत्थी सुलझ जाएगी. दरअसल पुलिस पूछताछ के दौरान आफताब बार-बार अपने बयान बदल रहा है. साथ ही उसने बिना डरे पुलिस के हर सवाल का जवाब दिया. वो पुलिस पूछताछ के दौरान एक बार भी नहीं घबराया. उसके हाव-भाव से ऐसा लग रहा था कि उसे किसी भी बात का पश्चाताप नहीं है बहुत शातिर तरीके से उसने पुलिस के सवालों के जवाब दिए. इसी कारण पुलिस ने उसके नार्को टेस्ट की मांग कोर्ट से की थी.
दिमागी रूप से फिट होने पर ही आफताब का किया जाएगा नार्को टेस्ट
आफताब अमीन पूनावाला का नारको टेस्ट तभी किया जाएगा जब वह मेंटली फिट होगा, इस टेस्ट के लिए आरोपी की मेंटल हेल्थ का फिट होना सबसे महत्वपूर्ण हैं. अभी तक इस तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आफताब को दिमागी कोई दिक्कत है या वो स्ट्रेस में है. आफताब का नार्को टेस्ट करने से पहले इन सभी बातों पर पूरा ध्यान दिया जाएगा. अगर शुरुआत नहीं लगा कि वह अनफिट है तो यह भी हो सकता है कि उसका नार्को टेक्स्ट ना किया जाए.