नेपाल में हुई एथलेटिक चैंपियनशिप में लक्सर के खिलाड़ियों ने जीते 6 स्वर्ण पदक

0

रुड़की। लक्सर के युवा खिलाड़ियों ने नेपाल में हुई इंटरनेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों में से 3 को दौड़ में और 3 को बैडमिंटन में अव्वल आने पर स्वर्ण पदक मिला है। गुरुवार को मेडल और ट्रॉफी लेकर लौटे खिलाड़ियों का लक्सर में स्वागत किया गया।

लक्सर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से रोजाना नई नई प्रतिभाएं निकलकर सामने आ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी ही प्रतिभाओं ने नेपाल के पोखरा में हुई अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में झंडे गाड़े हैं। लक्सर के बालावाली गांव निवासी खिलाड़ी सागर ने प्रतियोगिता की 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान पाकर गोल्ड मेडल जीता है। वही बहादराबाद के अवनीत चौहान ने 100 मीटर दौड़ में तथा वही के कार्तिक चौहान ने 400 मीटर दौड़ में अव्वल आकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इनके अलावा, लक्सर निवासी खिलाड़ी कृष्णा ने बैडमिंटन की सिंगल्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया है।

जबकि बैडमिंटन की डबल्स प्रतियोगिता में लक्सर के वंश उपाध्याय और हरिद्वार की कीर्तिका दत्ता की जोड़ी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इन तीनों को भी गोल्ड मेडल मिले हैं। गुरुवार को चैंपियनशिप जीतकर खिलाड़ी लक्सर पहुंचे, तो नगर के बालावाली तिराहे पर खेल प्रेमियों ने फूल मालाओं से खिलाड़ियों का स्वागत किया। खिलाड़ियों का कहना है कि उनके कोच सतीश कुमार और ललित कुमार के सही मार्गदर्शन से उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है। इन खिलाड़ियों का लक्ष्य ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने का है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!