पटवारी भर्ती परीक्षा: पेपर लिक के बाद अब अन्य परीक्षाओं पर हुआ संदेह, खुलने लगी है परते
मनोज शर्मा
पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद लोक सेवा आयोग द्वारा पहले कराई गई प्रवक्ता, जेई और एई परीक्षाओं की भी जांच में गड़बड़ी मिलने के संकेत मिलते ही एसटीएफ ने जांच प्रारंभ कर दी है, पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीफ ने अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आयोग में एसटीएफ की एक टीम गुरुवार देर रात तक कार्रवाई में जुटी रही, सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ को आयोग द्वारा पहले कराई गई प्रवक्ता जेई और एई परीक्षा के भी पेपर लीक होने के सबूत मिले हैं, इस पर एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है, संभावना है कि इन परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर एसटीएफ जल्द मुकदमा दर्ज कर सकती है, शुरू मे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने की चर्चाओं के बीच उसकी भी छानबीन की जा रही है, सूत्रों की मानें तो एक टीम बकायदा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की छानबीन में जुटी है, एसटीएफ के अधिकारी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है
लोक सेवा आयोग ने पिछले महीने 18 तारीख को प्रदेश के 413 केंद्रों पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा कराई थी इसमें 1,20 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर हुए खुलासे के बाद अब कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, एसटीएफ सूत्रों की माने तो भर्ती परीक्षा को लेकर अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने कई अहम जानकारी दी है इसके चलते एसटीएफ मामले की जांच में जुट गई है ओर् एक टीम तो हरिद्वार में ही डेरा डाले हुए हैं, अनुभाग अधिकारी संजीव पर शिकंजा कस रही है, जल्दी इस परीक्षा को लेकर भी हैरान कर देने वाली बातें सामने आ सकती हैं