विवादित जमीनों कि फर्जी रजिस्ट्री कराने पर पुलिस ने कांग्रेस नेता के बेटे सहित सात पर लगाया गैंगस्टर एक्ट
मनोज शर्मा
विवादित जमीनों की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री आकर आकर रकम हड़पने के मामले में आरोपी गैंग के साथ लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर लगा दी है आरोपियों में कांग्रेसी नेता प्रभु लाल बहुगुणा का बेटा अश्वनी बहुगुणा भी शामिल है एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि राजपुर थाना अध्यक्ष जितेंद्र चौहान की तरफ से गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है इस गैंग के आरोपियों ने राजपूत क्षेत्र में जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री करवाई है इसे लेकर चार अलग-अलग मुकदमे राजपुर थाने में दर्ज हैं जिनमें जांच की जा रही है आरोपियों का अपराधिक इतिहास देखते हुए इनका गैंग चार्ट तैयार किया है गैंग चार्ट के आधार पर गैंगस्टर लगाई गई है गैंगस्टर कि इसकी जांच एसआई डालनवाला महादेव उनियाल को दी गई है गैंगस्टर लगने वाले अपराधियों के नाम
प्रदीप कुमार गर्ग पुत्र वीरेंद्र कुमार गर्ग निवासी राजपुर रोड
अनिल कुमार गर्ग पुत्र वीरेंद्र कुमार गर्ग निवासी राजपुर रोड
प्रेम सिंह दयाल पुत्र स्वर्गीय देवी सिंह निवासी शील कोठी राजपुर
सुरेश नेगी पुत्र शूरवीर सिंह नेगी निवासी सरोना रायपुर
रामकिशोर बहुगुणा पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा निवासी रामनगर डांडा रानीपोखरी
अश्विनी बहुगुणा पुत्र प्रभुलाल गुड़ा निवासी वाला सोडा रायपुर