भगवानपुर के खेतों में से पानी की मोटर चुराने वाले दो शातिर चोरों को भगवानपुर पुलिस ने 3 पानी की मोटरों के साथ गिरफ्तार किया
अशोक गिरी हरिद्वार
भगवानपुर निवासी गुरदीप सिंह द्वारा खेत से मोटर टुल्लू पंप और मोटर ट्यूबवेल आदि चोरी संबंधी मुकदमा दर्ज कराया था
जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को चोरी की हुई 3 टुबेल मोटरों के साथ दबोचा गया पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि चोरी का सामान कबाड़ी जाकिर निवासी मुकर्रम पुर थाना पिरान कलियर को बेच देते हैं पुलिस द्वारा कबाड़ी की तलाश जारी है
चोरों का नाम इस प्रकार है। सुभाष पुत्र श्यामू निवासी ग्राम छोटी लाम ग्रैंड थाना भगवानपुर हरिद्वार दूसरा अजय पुत्र पप्पू निवासी ग्राम छोटी लाम ग्रैंड थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार