लक्सर पुलिस ने एक महिला के हाथ से पर्स छीन कर भागने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
अशोक गिरी हरिद्वार
लक्सर में बीते दिन मैं एक महिला का पर्स छीन कर फरार हो जाने वाले दो आरोपियों को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को दोनों आरोपी लक्सर के मेन बाजार में एक महिला का पर्स लूट कर फरार हो गए थे जिसमें महिला के ₹4000 सहित अन्य कागजात थे महिला ने पति ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था उन्होंने बताया कि एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर घटनास्थल के पास और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करते हुए दो आरोपियों को फ्लाईओवर के नीचे से लूट के माल सहित गिरफ्तार किया गया उन्हें बताया दोनों आरोपी नैतिक और कार्तिक लक्सर कोतवाली के दाब की कला गांव के निवासी हैं उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी कार्तिक पूर्व में भी चोरी व लूट के मकदमों में लक्सर और सिविल लाइन पुलिस से भी जेल जा चुका है आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है पुलिस टीम में एसआई नीरज रावत हेड कांस्टेबल दिनेश कांस्टेबल तरसेम सिंह होमगार्ड इमरान आदि शामिल रहे