खानपुर के विधायक उमेश कुमार बने हरियाणा में 121 कन्याओं के अद्भुत विवाह समारोह के मुख्य अतिथि
अशोक गिरी हरिद्वार,,,
अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन की ओर से सतगुरु रविदास जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में हरियाणा के नारायणगढ़ में 121 कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की इस अवसर पर क्षेत्र की बड़ी संख्या में लोगों ने इस समारोह सामूहिक विवाह में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के प्रबंधक राजकुमार दास ब्रह्मचारी ने बताया कि सामूहिक विवाह में 121 सर्व समाज की कन्याओं का विवाह किया जा रहा है उन्होंने बताया कि यह सामूहिक विवाह का कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा इस कार्यक्रम में दूरदराज से बड़ी संख्या में अतिथियों के आने की संभावना है उन्होंने बताया कि हमारे आग्रह पर उत्तराखंड के खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने आकर इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया है विधायक उमेश कुमार ने बताया कि हरियाणा की पावन भूमि पर 121 कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूजनीय गुरु जी रामदास जी के निमंत्रण पर बच्चों का कन्यादान किया इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है पूरे हरियाणा में विषय को लेकर हंसी खुशी का माहौल है