भाजपा सरकार गैरसेंड को बनाएगी राज्य की स्थाई राजधानी: रितु खंडूडी
मनोज शर्मा
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने बताया की जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर भारतीय जनता पार्टी सरकार गैर सेंड को राज्य की स्थाई राजधानी बनाएगी
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया था और वही इसे अब स्थाई राजधानी भी बनाएंगे, खंडूडी ने अपने कुमाऊं क्षेत्र के भ्रमण के दूसरे दिन अल्मोड़ा सर्किट हाउस में यह बात कही, वर्तमान के समय में राज्य की शीतकालीन राजधानी देहरादून है, मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता और जनप्रतिनिधि की मांग पर भारतीय जनता पार्टी सरकार गैरसेंड को राज्य की स्थाई राजधानी बनाएगी, इस दिशा में कदम बढ़ाये जा रहे हैं, रितु खंडूरी ने कहा है कि इस बार बजट सत्र गैरसैंण में ही आयोजित कराया जाएगा बजट सत्र को गैरसेंड में कराने के लिए विधानसभा सचिवालय पूरी तरह तैयार है, उन्होंने कहा कि जिसे भी इस संबंध में जानकारी चाहिए वह कोटिया समिति की रिपोर्ट का अध्ययन कर सकता है यह रिपोर्ट विभाग विधानसभा की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, वर्तमान समय में उत्तराखंड में दो राजधानियां हैं, राज्य की शीतकालीन राजधानी देहरादून है जबकि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण है विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने बताया कि इस सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया था अब यही भारतीय जनता पार्टी की सरकार इसे स्थाई राजधानी भी बनाएगी, पूर्व में विधान सभा सचिवालय की भर्तियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी का नाम काफी विवाद में रहा था,