उत्तराखण्ड के भगवानपुर क्षेत्र से पुलिस ने नाबालिक लड़कियों के अपहरण करता को किया गिरफ्तार
अशोक गिरी हरिद्वार
रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र से नाबालिग लड़कियों के अपहरण करता रितिक को गिरफ्तार कर भगवानपुर थाना पुलिस ने apharan ki gai लड़कियों को सकुशल बरामद किया अपनी बाइक देकर लड़कियों को ले जाने वाले और apharan में मदद करने वाले आरोपी रितिक उसका भाई अजय भी गिरफ्तार कर लिया गया भगवानपुर थाना अध्यक्ष राजीव रौथान के निर्देश और महिला उपनिरीक्षक मनसा ध्यानी के नेतृत्व में पुलिस टीम की उचित कार्रवाई की गई जिससे अपराधी पकड़ में आए