दिल्ली की ओर से आ रही कावड़ियों की कार हाईवे पर ढाबे के बाहर खड़े ट्रक से टकराई दो कावड़ियों की मौके पर मौत एक गंभीर रूप से घायल
अशोक गिरी हरिद्वार
हरिद्वार दिल्ली की ओर से हरिद्वार आ रहे 3 कांवड़ियों की कार हाईवे पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई रफ्तार बहुत तेज होने के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई उसमें बैठे 3 कांवड़ियों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कि कावड़ियों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालना पड़ा गंभीर रूप से घायल कावड़िए को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया पुलिस ने कावड़ियों के परिजनों को सूचना भिजवा दी जिससे उनके घर में कोहराम मच गया वह हरिद्वार के लिए रवाना हो गए
हरिद्वार में इन दिनों शारदीय कावड़ यात्रा चल रही है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिल्ली आदि राज्यों से बड़ी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं पुलिस के मुताबिक दिल्ली के कस्बा बवाना से तीन दोस्त मनजीत निशू और अंशु कार से गंगाजल लेने हरिद्वार आ रहे थे सुबह लगभग 6:00 बजे रुड़की क्षेत्र में हाईवे पर डंडेरी गांव के पास एक ढाबे के बाहर खड़े हुए ट्रक से टकरा गई हादसा इतना जबरदस्त था की कार पूरी तरह खत्म हो गई तीनों दोस्त उसके अंदर फस गए हादसे में मनजीत और नीतू की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहद मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायल अंशु को अस्पताल भिजवाया हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया इस हादसे की सूचना कावड़ियों के परिजनों को दे दी गई है उनके परिजन रोते बिलखते हरिद्वार के लिए रवाना हुए कावडिओ ने अपनी कार पर बैनर लगाया था डाक कावड़ लेकर घर पहुंचने का समय यात्री निर्धारित करते हैं लेकिन कुछ कावड़िए भगवान भोलेनाथ की मर्जी पर छोड़ देते हैं शुक्रवार को तड़के हरिद्वार के लिए निकले और लेकिन वापस लौटने का समय उन्होंने भगवान शंकर की इच्छा इसका उल्लेख भी पोस्टर में किया गया था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था इसलिए कहते हैं कार या कोई भी गाड़ी हो उसको एक निर्धारित स्पीड पर चलाएं हमेशा एक्सीडेंट जो होते हैं वह हाई स्पीड पर ही होते हैं और हाई स्पीड पर एक्सीडेंट होने पर बचने के चांस बहुत कम होते हैं इसलिए स्पीड पर कंट्रोल बहुत जरूरी है सावधानी से चलाएं और सुरक्षित रहे