श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों के हितों में क्या करना चाहिए इसके लिए एक अहम बैठक व चर्चा की
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने बैठक कर की पत्रकार हितों को लेकर की अहम चर्चा।
अशोक गिरी हरिद्वार
श्रमजीवीपत्रकार यूनियन के हरिद्वार इकाई के नवनियुक्त कार्यकारिणी व आम सभा की एक अहम बैठक कर पत्रकार हितों को लेकर गंभीरता जताई गई। बैठक में उपस्थित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन,उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी से भी पत्रकार यूनियन की कार्यकारिणी ने वार्ता कर कहा कि समाज में कुछ ऐसे कार्य भी करना चाहिए, जिनसे समाज को भी लाभ मिल सके। वैसे तो पत्रकार समाज के हितों के लिए ही कार्य करते हैं इतना ही नही पत्रकार का जीवन समाज के लिये ही कार्ये करते करते समाप्त हो जाता है। पत्रकार ही है जो समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं । जिसको लेकर गंभीरता यह भी देखने को नजर आता है कि पत्रकारों के विरुद्ध किसी भी घटना में पुलिस प्रशासन जांच किए बिना ही मुकदमे दर्ज कर लेता है यह भी गम्भीर विषय है। जिसको मुद्दें को लेकर श्रमजीवी कार्यकारिणी जल्द ही जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन देगी, लेकिन सोचने वाली बात है कि वही पत्रकारो को एकजुट होकर अपना कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर दिनेश शास्त्री के नामो की घोषणा भी की गई। इस पर सभी पत्रकारों ने आभार जताते हुए नेगी जी को और नव निर्वाचित प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि हमारे यूनियन में अध्यक्ष पद पर कोई कार्य ना होते हुए काफी समय से हम लोग इस बात से मिले थे कि अध्यक्ष पद पर स्थापित हमारे अध्यक्ष हमें सही मार्गदर्शन नहीं दे पा रहे थे जिस कारण कई बातें आपस में ही होकर रह जाती थी अब हमें कार्यकारी अध्यक्ष के मिल जाने से काफी मार्गदर्शन मिलेगा । नई कार्यकारिणी ने समाज में हो रही कई बातों को लेकर चर्चा आपस में चर्चा की और उसको जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे के समक्ष रखते हुए उन समस्याओं को कैसे निपटारा किया जाए इसके भी पर विचार विमर्श हुआ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री विनीत धीमान ,कोषाध्यक्ष पंकज स्वनी ,सद्दाम हुसैन ,संजय भारती ,अशोक गिरी ,राकेश कुमार वर्मा ,सनत शर्मा ,डॉ अर्जुन नागायन ,आशीष शर्मा ,गौरव कुमार ,नवीन कुमार भूषण, मनोज शर्मा,डॉ ए आर खान, मनोज ठाकुर,योगेश शर्मा, बिजेंद्र सिर्शवाल, अशोक गिरी, डॉ अनिल कुमुद्,संजय पटुवर्, संजय कश्यप, राज कुमार,नावेद अख्तर,पंकज जैसवाल, अश्वनी, कुलदीप खंडेलवाल आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।