एक कॉलेज के चेयरमैन ने छात्रा से होटल में मिलने की इच्छा जाहिर की छात्राओं के मना करने पर चेयरमैन ने फोटो वगैरा वायरल करने की धमकी दी छात्रा ने पुलिस को गुहार लगाई
अशोक गिरी
एक कॉलेज के चेयरमैन का व्हाट्सएप चैट तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल चैट में चेयरमैन छात्रा को होटल में मिलने के लिए मजबूर कर रहा है. यहीं नहीं छात्रा को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी दी जा रही है. इससे परेशान होकर पीड़िता ने सुसाइड नोट लिखकर मदद की गुहार लगाई है.
यह शर्मनाक मामला औरंगाबाद स्थित देव नर्सिंग कॉलेज का है. कॉलेज के चेयरमैन और छात्रा के बीच बातचीत का व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है. कॉलेज का चेयरमैन अपनी छात्रा को एक होटल में ले जाने का दबाव बना रहा है. वह प्रैक्टिकल एग्जाम पास कराने का झांसा दे रहा है. अश्लील फोटो भी वायरल करने की धमकी दी जा रही है. छात्रा ने एक सुसाइड नोट पोस्ट कर मदद की गुहार लगाई है. बुलंदशहर की औरंगाबाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
छात्रा के मुताबिक कॉलेज का चेयरमैन ही छात्रा पर दबाब बना रहा था, जो एक होटल में ले जाने का छात्रा पर दबाव बना रहा था. जिसका छात्रा चैट में भी लगातार विरोध करती नजर आई. छात्रा को लगातार प्रैक्टिकल एग्जाम पास कराने का झांसा दे रहा था.