हरिद्वार के नये जिलाधिकारी धीराजसिंह गबर्याल बने

0

अशोक गिरी हरिद्वार ,,,,

हरिद्वार के नये जिलाधिकारी धीराजसिंह गबर्याल संभवतः आज या कल हरिद्वार जिले का दायित्व संभाल लेंगे। 2009 बैच के आईएएस धीराजसिंह अपने जनप्रिय व्यवहार के लिए जाने जाते हैं।वह इससे पूर्व पौड़ी व नैनीताल जिले की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।इन दोनों जिलों में उनका कार्यकाल उपलब्धि भरा रहा है।2021 में पौड़ी जिलाधिकारी रहते हुए उनके नेर्तत्व में पौड़ी देश के पहले 25 कोरोना मुक्त जिलों में शामिल हुआ। पौड़ी में कंडोलिया पार्क का निर्माण भी उनकी उपलब्धियों में शुमार है। नैनीताल में बतौर जिलाधिकारी उन्होंने 22 साल से रामनगर में बंजर पड़े आर्चर्ड को दोबारा आबाद किया।सरोवर नगरी को अपने पुराने स्वरूप में लाने, पर्वतीय संस्कृति को विकसित करने व किसानों के सहयोग से क्षेत्र में सेब की उन्नत किस्म विकसित करने के लिए भी उल्लेखनीय कार्य किया।2022 में ही नैनीताल के जिलाधिकारी रहते हुए उन्हें राज्यपाल से उत्कृष्ट जिलाधिकारी का सम्मान मिला

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!