JNU में 2 छात्राओं को उठाने की कोशिश, कार में थे 5 लड़के
मनोज शर्मा
JNU मे छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मंगलवार देर रात यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई और उन्हें अगवा करने की भी कोशिश हुई।
JNU मे छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मंगलवार देर रात यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई और उन्हें अगवा करने की भी कोशिश हुई। JNU कैंपस में इस तरह की घटना ने स्टूडेंट्स को खौफ से भर दिया है। 5 लड़कों का ग्रुप कैंपस में आकर एक पीएचडी स्टूडेंट को पीटता है, लड़कियों को परेशान करता है, उन्हें अगवा करने की कोशिश करता है लेकिन कोई सिक्योरिटी नहीं थी। अच्छी बात यह है कि पुलिस ने एक संदिग्ध बीटेक स्टूडेंट अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है और चार अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने वसंत कुंज और किशनगढ़ थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है।
पहले केस के मुताबिक, दो छात्राएं डिनर के बाद वॉक पर निकली थीं। रास्ते में उनके साथ छेड़छाड़ की गई। उनका अपहरण करने की भी कोशिश की गई। पुलिस का कहना है कि यह घटना रात 11 और 11.30 बजे के बीच की है। आधी रात के बाद 1 बजे पीसीआर कॉल मिली थी। एक अन्य स्टूडेंट ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया, ‘फोन पर बताया गया था कि कुछ लोग दो स्टूडेंट्स को अपनी कार में खींचने की कोशिश कर रहे थे।’ कार स्विफ्ट डिजायर थी। अगर गौर किया जाए तो पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में इस प्रकार की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।