केदारनाथ धाम के गर्भ ग्रह में आम यात्रियों को दर्शन की मिली अनुमति, कुछ नियमों का करना होगा पालन
मनोज शर्मा
केदारनाथ धाम से एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि केदारनाथ मंदिर में अब आम तीर्थ यात्रियों को भी गर्भ ग्रह तक जाने दिया जाएगा, बद्री- केदार मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की संख्या में आई कमी को देखते हुए सभी यात्रियों को गर्भ ग्रह में प्रवेश की अनुमति दे दी है,
उत्तराखंड मे इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिये भारी संख्या मैं तीर्थयात्री दर्शन करने को पहुंच रहे हैं चार धाम यात्रा के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंचे हैं,
केदारनाथ धाम से एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि केदारनाथ मंदिर में अब आम तीर्थ यात्रियों को भी गर्भ ग्रह तक जाने दिया जाएगा, बद्री- केदार मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की संख्या में आई कमी को देखते हुए सभी यात्रियों को गर्भ ग्रह में प्रवेश की अनुमति दे दी है, हालांकि भीड़ बढ़ने पर पहले की तरह सभा मंडप से ही दर्शन की व्यवस्था रहेगी,
केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुले थे इस सीजन की शुरुआत से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचने लगे इसका औसतन बीस हजार यात्री प्रतिदिन केदारनाथ धाम के दर्शन कर रहे थे, यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और साथ ही सभी श्रद्धालु दर्शन कर सकें इसके लिए कपाट खुलने के दूसरे दिन से ही आम तीर्थ यात्रियों का गर्भ ग्रह मैं मंदिर समिति ने प्रवेश बंद कर दिया था,
सभा मंडप से ही दर्शन करें दिए जा रहे थे, वीआईपी या हेलीकॉपर से आने वाले श्रद्धालुओं को ही गर्भ ग्रह तक जाने की अनुमति थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से केदारनाथ धाम में प्रतिदिन यात्रियों की संख्या पन्द्रह हजार से भी कम हो रही है, दूसरी ओर कई कंपनियों ने हेलीकाप्टर सेवाएं भी बंद कर दी हैं इसे देखते हुए मंदिर समिति ने कदम उठाया है की अब सभी यात्री गर्भ ग्रह में जाकर केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे यात्रियों को अपना मोबाइल ऑफ कर ही ग्रह ग्रह गर्भ ग्रह में जाने की अनुमति दी गयी है।