अत्यधिक बारिश के चलते हरिद्वार की छवि को धूमिल करने की की जा रही कोशिश

0

मनोज शर्मा

 

आज 4:58 पर पहले बूंदाबांदी शुरू हुई फिर धीरे वह भी 30 या 32 सेकड के लिए और बाद में यह बहुत तेज हो गई जो कि 8:32Am मिनट तक चली बारिश इतनी भयंकर थी शहर पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा था वह तो माननीय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान विधयाक मदन कौशिक के अथक प्रयासों से हरिद्वार शहर से पानी तेजी से निकाला गया,  वर्तमान स्थिति में किसी भी व्यक्ति ने सोचा नहीं था कि जब तक वह सुबह सो कर भी नहीं उठेंगे उनके सामने ऐसा नजारा होगा, ऐसे में यह तो तय है की विरोधी पार्टी भी इस जलभराव को भूनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आज ऐसा पहली बार महसूस हुआ कि इतनी तेज बारिश के साथ पूर्व में यह पानी पूरे दिन तक नहीं निकल पाता था, जैसा कि इस बार हुआ है,

खन्ना नगर से पार्षद पति सचिन बेनीवाल सुबह से ही घर घर जाकर उनकी समस्याओं को दूर करते नजर आए पार्षद राजेश शर्मा, निशा नौटियाल, सपना शर्मा आदि अनेक पार्षद भी अपने क्षेत्रों में सक्रिय बने रहे ताकि आमजन को परेशानी ना हो,

, इस तेज बारिश में अत्यधिक जलभराव जहां होता है वहां पर विधायक मदन कौशिक ने अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों को भी धरातल पर उतार दिया, जिसमें आकाश शर्मा  प्रमुखता से अपनी भूमिका को हर क्षण पूरा करते नजर आए, उन्होंने पहले गंगा के पानी का स्तर कम करवाया ताकि पानी को आसानी से  निकाला जा सके, बारिश इतनी तेज थी कि कनखल के कुछ क्षेत्रों में दीवारें ही नीचे गिर गई, खबर लिखने तक किसी के चोटिल होने की सुचना नहीं है,

आज अत्यधिक हुई तेज बारिश के पानी को जो की जितनी तेज गति से आया था उतनी ही गति से चला गया, हां कुछ क्षेत्रों में जिसमें बैरागी कैंप, खड़खड़ी तथा कुछ अन्य स्थानों पर समस्या आई जिसमे रेलवे अंडर ब्रिज ज्वालापुर, भगत सिंह चौक तथा टीबड़ी अंडर ब्रिज मे आम जन  को परेशानी का सामना करना पड़ा, यह वीडियो इन्हीं क्षेत्रों की है, और वीडियो काफ़ी वायारल भी हुआ, इसको देखने वालो का कहना था की पूरा हरिद्वार शहर ही डूब गया है, जबकि वास्तविकता इसके अतर थी,

लेकिन इस बार पानी भी लोगों के घर में घुसा इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन उतना ही घुसा कि जिस को आसानी से आदमी ने निकाल दिया ऐसा भी नहीं है कि पानी सभी घरों में घुसा कुछ घरो में वह भी सिविल लाइन की वजह से या जो मकान से नीचे रहे हैं,

खासकर उन घरों में पानी घुसा है या जो सड़क के नीचे हैं वह भी एक स्तर तक उसी में पानी घुसा है, जीन घरों मे पानी गया उसमें रहने वालो मे तो गुस्सा दिखा है क्योंकि वह उस क्षेत्र की जनता में कुछ समय के लिए नाराजगी तो थी, लेकिन पानी वहां से निकल भी जल्दी गया या स्वय निकाला गया, तब जाकर आम जन ने राहत की सांस ली,

, हरिद्वार शहर में यह स्थिति हरिद्वार शहर के विधायक मदन कौशिक का ही काम था, जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारी सुबह से ही बारिश में भीगते हुए नजर आये, जहां पर अत्यधिक जलभराव था इसमें खासकर जिलाधिकारी व एसएसपी स्वयं मौके पर मौजूद रहे,

उधर जब हमारे चैनल के पास ग्रामीण क्षेत्र सराय मे रह रहे लोग सुबह से ही बिजली ना होने की वजह से फ़ोन कर रहे थे उनका कहना था की बिजली कब तक आएगी इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है, ऐसे मे उनमे नाराजगी भी थी, इसी बाबत  विद्युत विभाग के अधिकारी से वार्ता करी गई, पहले तो फोन नहीं उठा और जब फोन उठा तो

अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि हमारे कर्मचारी जी जान से तेज बारिश में भी विधुत अपूती  को सुचारु करने मे लगे हुए हैं और यह विद्युत कटौती ऊपर से की गई है और बताया कि  शाम को या देर रात से पहले ही लाइन को चालू कर दिया जाएगा कुछ जगह फाल्ट मिले उनको भी ठीक किया जा रहा है,

 (अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग  ग्रामीण क्षेत्र ,)

ऐसी स्तिथि मे सभी को सोचना चाहिए की जब लोग अपने घरों से भी निकलना नहीं चाह रहे है तब भी प्रशासनिक उच्चाधिकारी व कर्मचारी सड़को पर नजर आ रहे है और अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे है,

 



 



 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!