हरिद्वार में नियुक्त हुए sub-registrar वीरेंद्र मोहन डोभाल
अशोक गिरी हरिद्वार,,,
Haridwar mein Virendra Mohan डोभाल को sub-registrar की जिम्मेदारी मिली है वीरेंद्र मोहन डोभाल ने आज हरिद्वार तहसील पहुंचकर सब रजिस्टार का चार्ज संभाल लिया है वीरेंद्र डोभाल की पहली पोस्टिंग 1984 में हरिद्वार में ही हुई थी बाद में 2003 से 2006 के बीच डोभाल हरिद्वार सब रजिस्ट्रार कार्यालय में बड़े बाबू के रूप में कार्यरत रहे अब उन्हें हरिद्वार sub-registrar कार्यालय में सब रजिस्ट्रार की नियुक्ति मिली है वीरेंद्र डोभाल बहुत ही व्यवहारिक और कार्य में कुशल अधिकारी हैं सब रजिस्ट्रार सुमेर चंद गौतम का ट्रांसफर भगवानपुर तहसील में किया गया है सुमेर चंद गौतम मधुर व्यवहार के धनी और कार्य कुशलता में श्रेष्ठ अधिकारी रहे सुमेर चंद गौतम ने अपनी 11 साल की सर्विस हरिद्वार में की है और श्री गौतम को अभी तक की नौकरी हरिद्वार जनपद में ही बीती है और अब उनका ट्रांसफर भगवानपुर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में किया गया है