हरिद्वार शहर व्यापार मंडल हरिद्वार की समस्त इकाइयों की चेतावनी

0
  1. अशोक गिरी हरिद्वार,,,

आज दिनांक 30जून को शहर व्यापार मंडल हरिद्वार की समस्त इकाइयों की एक अहम बैठक गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा लालतारों पुल पर हुई जिसकी अध्यक्षता शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर नें की व संचालन कमल बृजवासी व अमन शर्मा नें संयुक्त रूप से किया बैठक में शहर महामंत्री अमन शर्मा नें रोष व्यक्त करतें हुए कहा की पोस्ट ऑफिस पर आये दिन तय समय सीमा में व्यापारियों के माल आने जाने में परेशान किया जाता है जरा सी भीड़ होती है तो टू व्हीलर को बंद क़र दिया जाता है बैटरी रिक्शा व रेहड़ियों मेला क्षेत्र में भरमार रहती है सिर्फ व्यापारियों का उत्पीड़न कतई सहन नहीं होगा शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर नें कहा की हम हमेशा प्रशासन का सहयोग करतें आये हैं लेकिन इस समय प्रशासन नायजाज व्यापारियों को परेशान क़र उत्पीड़न क़र रहा है जोअसहनीय है दुकान पर माल लाने लेजाने और व्यापारियों के दुकान तक टू व्हीलर आने जाने की व्यवस्था करना प्रशासन की ड्यूटी है पिछले कावड़ मेले की तरह व्यापार मंडल के स्टिकर लगे टू व्हीलर को दुकान तक आने जाने दिया जाये अगर प्रशासन नें व्यापारियों को परेशान किया तो व्यापार मंडल चुप नहीं बैठेगा जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी और जिला महामंत्री संजीव नेययर नें बैठक में व्यापारियों के उत्पीड़न पर रोष व्यक्त करतें हुए कहा की व्यपारी हित में हम हर संघर्ष में शहर व्यापार मंडल के साथ हैं बैठक में सर्व सम्मती से निर्णय लिया गया की प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का कोई भी सदस्य spo नहीं बनेगा और माल और व्यापारियों के आने जाने जो उनका मौलिक अधिकार है रोका गया तो व्यापार मंडल संघर्ष का निर्णय ले सकता है बैठक में शहर कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा हिमांशु गुप्ता, विष्णु अरोड़ा, गोपाल तलवार, वेद अरोड़ा, रवि चौहान, विजय शर्मा, संदीप शर्मा, आशु वर्मा, माधव वेदी, विपिन शर्मा, राहुल शर्मा, गौरव सचदेवा, पंकज गोल्डी, राजू मिनोचा, विष्णु शर्मा, नागेश वर्मा, प्रदीप कालरा, निशु कपूर, राकेश खन्ना, राघव मित्तल

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!