Uttrakhand news: आंधी तूफान के साथ तेज बरसात, सात जनपदों को दी मौसम विभाग ने चेतावनी
मनोज शर्मा
मौसम विभाग ने 1 से 3 अगस्त तक पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के कुछ हिस्सों में एक से दो दौर की तेज बारिश की चेतावनी दी है।
आज (सोमवार) को मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों के कुछ हिस्सों में तीव्र से बहुत तीव्र तूफान की संभावना है, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को देहरादून, पौडी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी और तेज बारिश की संभावना के संबंध में चेतावनी जारी की है।
इसके अलावा, नैनीताल और चंपावत जिलों में कई स्थानों पर, देहरादून, पौडी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर और बाकी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
देहरादून में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, कुछ क्षेत्रों में तेज हो सकती है। आज देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
उधर मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए नैनीताल. अल्मोड़ा. चमोली. बागेश्वर. तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने 1 से 3 अगस्त तक पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के कुछ हिस्सों में एक से दो दौर की तेज बारिश की चेतावनी दी है 1 से 3 अगस्त के बीच राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश के आसार हैं इस दौरान इन जिलों के कुछ हिस्सों में अधिक से अधिक बारिश हो सकती है।
