Uttrakhand news:-उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के नेताओं ने सीएम धामी को सोपा ज्ञापन

0

 

हरिद्वार:-

प्रदेश के निकाय कर्मचारियों की 12सूत्रीय मांगो के ज्ञापन पर उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के नेताओं ने प्रदेश के मा0मुख्यमंत्री श्री धामी जी से मुख्यमंत्री निवास देहरादून मे मुलाक़ात की तथा निकाय सहित अन्य विभागों स्ट्रीट लाईट, ड्राईवर कार्यालयों में विभिन्न कैटेगरी,में वर्षों, वर्षो से कार्यरत संविदा, अऊटसोर्स के कर्मियों को नियमित करने, समूह घ के पदों को मृत कैडर से बहाल करने, पर्यावरण पर्यवेक्षकों के पदों को 50%पदोंन्नति दे कर पूर्व की भांति भरे जाने, बन्द सामूहिक बीमा पुनः शुरू करने, नगर निकायों के आवास, एवं भूमि में रहते आ रहे सेवारत व सेवा निवृत कर्मचारियों को भूमि का मालिकाना अधिकार देने, मृतक आश्रित नियुक्ति में पैदा की जा रही अडचनों को दूर कर आश्रित को नियुक्ति देने,उत्तराखण्ड स्थापना से पूर्व के सभी कैटेगरी के पदों को मृत कैडर से बहाल करने, योग्यता के आधार पर मृतक के आश्रित को नौकरी देने आदि विशेष रूप से चर्चा कर उक्त के समाधान की मांग की।

सीएम धामी ने मांग पत्र को प्रमुख सचिव शहरी विकास उत्तराखण्ड को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दिया है।

मुख्यमंत्री निवास पर मौजूद परम् पूज्य स्वामी यतीन्द्रानंद जी ने भी मुख्यमंत्री जी से निकाय कर्मियों की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर हल करने का अनुरोध किया।

सीएम धामी के मजदूरों के प्रति सहानुभूति पूर्ण व्यवहार देखते हुए दिनांक 21सितम्बर 2023 के जिला अधिकारी देहरादून कार्यालय के समक्ष दिए जाने वाले धरना, प्रदर्शन कार्यक्रम को कुछ समय के लिए स्थगित करने का संयुक्त मोर्चे ने निर्णय लिया है

जिसकी जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से पूरे प्रदेश के निकाय मोर्चे के जिला, नगर, नगर पंचयात स्तर के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं को दी गई, आजकी प्रेस वार्ता में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री संतोष गौरव, मोर्चे के मुख्य संयोजक चौ0सुरेन्द्र तेश्वर, राजेंद्र श्रमिक, अशोक तेश्वर, आत्माराम बेनीवाल, प्रवीण तेश्वर, सलेकचंद, प्रमोद बिरला, संजय पीवाल, जितेन्द्र तेश्वर,आनंद,बलराम चुटेला, दीपक चाँवरिया, अजय कुमार, दीपक तेश्वर, लोकेश चंचल, कुलदीप कांगड़ा, विकास चंचल बंटी, धर्मेंद्र,कुलदीप चंचल आदि मोर्चे के प्रतिनिधि शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!