उत्तराखंड ऋषिकेश के I D P L में बहू ने सास ससुर को बंदी बनाकर मारपीट की वह संपत्ति अपने नाम करने का दबाव दिया मुकदमा दर्ज

0

Sharda news 24  Ashok giri Haridwar

ऋषिकेश 24 अक्टूबर कोतवाली क्षेत्र आईडीपीएल के अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधू और उसके भाइयों सहित पांच लोगों पर जान माल  का खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज किया ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि आईडीपीएल पुलिस चौकी में गीता नगर निवासी प्रीतम सिंह पाल द्वारा दी गई तहसील में कहा गया कि उनके पुत्र नील का विवाह 4 दिसंबर 2022 को रुड़की निवासी आराधना के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था विवाह के बाद से ही पुत्र वधू उनकी संपत्ति को अपने नाम करवाने के लिए लगातार दबाव बनाकर उनको प्रताड़ित कर रही है जिससे परेशान होकर उन्होंने अपने बेटे और पुत्र वधू को अपनी चल अचल  संपत्ति से भी बेदखल कर दिया

उन्होंने तहरीर में कहा कि 21 अक्टूबर को उनकी पुत्रवधू अपने भाई अनुभव और लकी सहित ताऊ के तीन बेटों को लेकर उनके घर गीता नगर पहुंच गई वहां पर उन सभी ने उनके और उनकी पत्नी व  पत्नी की बहन को बंधक बनाकर मारपीट करी और गाली गलौज की और उनके मोबाइल और कान के कुंडल मंगलसूत्र छीनकर 10 लख रुपए की मांग करने लगे

उसके बाद पुलिस ने तहसील के आधार पर हरिद्वार जिले के रुड़की निवासी आराधना अनुभव उर्फ लकी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!