उत्तराखंड का मौसम बारिश न होने की वजह से अत्यंत तेज ठंड उत्तराखंड में बड़ रही शीत लहर के साथ
Sharda news 24 हिमांशु गिरी हरिद्वार
उत्तराखंड में जहां बारिश न पड़ने की वजह से सूखी ठंड पड़ रही है। शुक्रवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा तो वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में आगामी चार दिन तराई-भाबर क्षेत्र में कोहरा छाया रहेगा। साथ ही शनिवार को आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में ठंड और बढ़ सकती है। सूखी ठंड और कोहरे के चलते लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मैदान से लेकर पहाड़ तक शीत दिवस होने के साथ ही सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। शीत दिवस होने के चलते दिन भर बादल छाने की वजह से अंधेरा जैसा माहौल रहा। ऐसे में दिन का अधिकतम तापमान छह डिग्री कमी के साथ 13.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक शीत दिवस जैसी स्थिति रहने की संभावना जताई है।शनिवार को नैनीताल जिले के मैदानी क्षेत्र, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद में घने कोहरे की संभावना जताई गई है। साथ ही आगामी दिनों के लिए देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिले में घना कोहरा होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बताते है कि भले ही इस सीजन में अभी तक बारिश या बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शीतलहर के सितम से लगातार ठिठुरन बना हुआ है। हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में छह दिनों से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। ऐसे में प्रचंड और कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं सर्दी के प्रकोप से अभी राहत मिलने की संभावना भी नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक ठंड के प्रभाव में अभी और तेजी होगी।