रानीपुर मोड़ पर न्यू हरिद्वार कॉलोनी में हरिहर मंदिर पर मनाया गया हर्ष उल्लास से श्री राम भजन संध्या और रंगोली उत्सव
Sharda news 24 अशोक गिरी हरिद्वार
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महापर्व समारोह को हम सब नया हरिद्वार कॉलोनीवासी ने इतने हर्षों उल्लास के साथ मनाया । ऐसा लग रहा था । मानो अयोध्या के बाद हमारी कालोनी में ही यह आयोजन मनाया जा रहा । आप सब को इस आयोजन के इतने अच्छे तरीके से मनाने और एक परिवार के साथ मिलकर पूरे त्योहार के साथ इस महापर्व को इतना भव्य बनाने में हार्दिक धन्यवाद हार्दिक आभार और एक बार फिर हार्दिक शुभकामनाएं ।