SHO कुंदन सिंह राणा बनाए गए हरिद्वार कोतवाली के प्रभारी आज कार्यभार संभाला
Sharda news 24 अशोक गिरी हरिद्वार
हरिद्वार कोतवाली के नये इंचार्ज इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने आज कोतवाली का प्रभार संभाल लिया। उन्होंने क्षेत्र में अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए बताया कि हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र जनपद का सर्वाधिक व्यस्त क्षेत्र है जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो तथा क्षेत्र की पवित्रता बनी रहे। आनेवाले कांवड़ मेले व सभी मेलों पर्वों को व्यवस्थित सम्पन्न कराना एवं नशे व अपराधियों पर अंकुश उनकी प्राथमिकता में रहेगा। ज्ञात रहे कि कुंदन सिंह राणा हरिद्वार में तैनात तेजतर्रार निरीक्षकों में गिने जाते हैं। इससे पूर्व वह ज्वालापुर, रानीपुर कोतवाली इंचार्ज रह चुके हैं।