सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
अशोक गिरी हरिद्वार
Sharda news 24 उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चैहान की अध्यक्षता में 6 फरवरी को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नारग में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री नारग तथा आस पास की विभिन्न पंचायतों से आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे आरंभ होगा। इस दौरान फ्री स्वास्थ्य शिविर तथा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां भी स्थापित की जाएंगी।
हर्षवर्धन चैहान 7 फरवरी को प्रातः 11 बजे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कठवाड़ में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसी दिन सांय 5 बजे उद्योग मंत्री ग्राम पंचायत दुगाणा के गांव कांडो में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे। 8 फरवरी को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बांदली ढाढस के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे उसके बाद दोपहर दो बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जखाण्डों के स्कूल भवन की आधारशिला रखेंगे।