दिनांक 23-03-2024 जिला न्यायालय परिसर में होली मिलन समारोह मनाया गया बडी धूमधाम से और बड़ी संख्या में
sharda news 24 अशोक गिरी हरिद्वार
,,,,होली ही हार्दिक शुभकामनाएं ,,,,
दिनांक 23-03-2024 जिला न्यायालय परिसर में होली मिलन समारोह में श्री मान जिला न्यायाधीश महोदय श्री सिकन् त्यागीजी एवम श्रीमान अपर जिला न्यायाधीश महोदय संजीव कुमारजी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विश्व बंधु बाली जी,बार काउंसिल उत्तराखंड के वाइस चेयरमैन श्री कुलदीप सिंह जी,
बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य श्री राजकुमार चौहान जी सचिव बार एसोसिएशन के अनुराग चौधरी उपाध्यक्ष श्री लोकेश दक्षजी व विपिन द्विवेदी जी श्री सरीन जी व वरिष्ठ अधिवक्ता अरुणकुमार नाथजी का स्वागत व तिलक चंदन करते हुये अधिवक्ता विजय उपाध्याय।