राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रैश . हादसा
अशोक गिरी हरिद्वार
राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रैश हो गया. हादसा जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रोजानियो की ढाणी जजिया गांव के पास हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के साथ वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. क्रैश होने के बाद टोही विमान में आग लग गई जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची है. विमान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने से टोही विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है. घटनास्थल पर वायुसेना के अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. हादसे वाले इलाके को सील कर दिया गया है. हादसे की जांच की जा रही है.