आज दिन अंक 16 तारीख बृहस्पतिवार को ज्वालापुर में वैश्य समाज के सदस्यों की एक बैठक ने निर्णय लिया की संजय गुप्ता को जो पूर्व विधायक लक्सर से हैं नियर पद का प्रत्याशी बनाया जाए
विनीत धीमान हरिद्वार
आज ज्वालापुर वैश्यसमाज के सदस्यों की एक बैठक हुई जिसमें सभी की एक सहमति बनी कि समाज के जुझारू और प्रतिभावान संजय गुप्ता जी पूर्वविधlयक लक्सर को जो अब कनखल में ही रहते हैं उन्हें निगम हरिद्वार का मेयर पद का प्रत्याशी बनायाजाए इस बैठक में प्रवीणसिंगल, प्रदीप सिंगल, रविंद्रसिंघल,गौरव गोयल सौरभ मेहता, मनोज जैन ,राकेश गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे