कांस्टेबल में अपने ही दरोगा को लगाया चुना
उत्तराखंड रुद्रपुर का एक मामला ऐसा सामने आया है जिसमें एक दारोगा द्वारा सिपाही पर खड़िया के काम में पार्टनर बनाने के नाम पर 12 लाख रूपये हड़प लेने का आरोप लगाया है।
अभी यह मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।बताया जाता है कि सेवानिवृत होने से पूर्व भविष्य के लिए रोजगार की तलाश में एक दारोगा की कोतवाली में तैनात सिपाही से हुई मुलाकात
जिसने खड़िया के काम में उसे पार्टनर बनाने की बात कहकर उससे 12 लाख रूपये ले लिए। परंतु उसे बाद में न तो पार्टनर बनाया और न ही लिए रूपये वापस ही किये। बार बार तकादा करने पर सिपाही ने दारोगा को 7 एवे 5 लाख रूपये के दो चैक दे दिए जो बैंक से बिना भुगतान के वापस आ गये। जिस पर दारोगा ने आरोपी सिपाही के विरूद्ध न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। पीड़ित का कहना है कि अब सिपाही न्यायालय से जारी वारंट नहीं ले रहा है और अधिकारियों पर दबाव बना रहा है। पीड़ित दारोगा ने एसएसपी से मामले की शिकायत करने की बात कही है।