Latest news:-नीलकंठ मंदिर के पैदल रास्ते में महिला का गला घोंटकर हत्या करने वाले को पौड़ी पुलिस ने गुड़गांव से दबोचा
मनोज शर्मा
“बाइट एसएसपी पौड़ी महोदय”
एसएसपी पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में अज्ञात महिला की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को पौड़ी पुलिस ने कुछ हीं घंटों में सुलझाया।
“नीलकंठ मंदिर के पैदल रास्ते में महिला का गला घोंटकर हत्या करने वाले अभियुक्तों को पौड़ी पुलिस ने गुड़गांव से पकड़ा है”
दिनाँक 25.05.2024 को नीलकण्ठ पैदल मार्ग धांधला पानी से पुलिया खेत के रास्ते पर झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव गले में दुपट्टा बंधा हुआ बरामद हुआ। पुलिस को प्रथमदृष्टया हत्या करने के बाद मृतका के शव को झाड़ियों में फेंकना प्रतीत हुआ, जिस पर थाना लक्ष्मणझूला मे मु0अ0सं0-32/2024, धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था,
इस जघन्य हत्या की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये एसएसपी पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला को घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियोग का सफल निस्तारण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया, निर्गत आदेशों के क्रम में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया,
पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती अज्ञात महिला की शिनाख्त करना था, गठित टीमों द्वारा मृतका के फोटो/पम्पलेट तैयार कर शिनाख्त हेतु जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में देते हुये गहनता से जाँच की गयी तो पता चला कि दिनांक 24.05.2024 को मृतका और उसके साथ कुछ लोग नीलकंठ मंदिर में दर्शन के पश्चात समय करीब 12.00 बजे नीलकंठ पैदल मार्ग से लक्ष्मणझूला की तरफ जाते हुये दिखाई दिये जिनकी शिनाख्त एवं पहचान हेतु कई कैमरों के सी0सी0टी0वी0 फुटेज खंगाले गये तो 24.05.2024 को एक पुरूष व तीन महिलायें एक HR 26FE 9492 नं0 की एसयूवी गाड़ी से जानकीपुल के पास उतरते हुये दिखाई दिये। सी0सी0टी0वी0 फुटेज के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 27.05.2024 को उक्त HR नं0 की गाड़ी को फाजिलपुर मानेश्वर गुड़गांव में पकड़ा तो गाड़ी स्वामी अशोक ने बताया कि दिनांक 24.04.24 को वह अपने ड्राईवर अमित के साथ ऋषिकेश गये थे जिसमें मेरे जानने वाले ओमवीर व उसके रिश्तेदारी वाली तीन अन्य महिलायें को हम ऋषिकेश ले गए परंतु ऋषिकेश से वापस आते हुये ओमवीर के साथ दो महिलायें वापस गाड़ी में आई थी उनके द्वारा हमें बताया गया था की अनीता नाम की महिला अपनी रिश्तेदारी में ऋषिकेश ही रुक जाएगी। गठित टीमों द्वारा ठोस सार्थक प्रयास कर सुरागरसी-पतारसी करते हुये दिनाँक 28.05.2023 को घटना में संलिप्त अभियुक्त के नाम:-
1. ओमवीर पुत्र राजकुमार
2. अभियुक्ता ममता उर्फ अनीता देवी पत्नी महेन्द्र यादव
3. अभियुक्ता बबीता देवी पत्नी रंजीत यादव निवासी रजनी करमपुरा थाना तीसली जिला गिरीडिह उम्र-30 वर्ष को गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार किया गया,
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतका का नाम अनीता देवी पत्नी उमेश यादव निवासी करमपुर थाना तीसली जिला गिरीडिह उम्र करीब 28 वर्ष है, जिसके बबीता के पति रंजीत के साथ अवैध सम्बन्ध थे जिस कारण रंजीत अपनी पत्नी बबीता के साथ अनावश्यक मारपीट करता था जिस कारण बबीता और बबीता की ननद ममता उर्फ अनीता काफी परेशान रहती थी। रंजीत की बहन ममता उर्फ अनीता जो गुडगांव में घरों में खाना बनाने का काम करती है एक कोठी में जहां वह काम करती थी वहीं पर ओमवीर पुत्र राजकुमार निवासी फारूक नगर, जिला गुड़गांव हरियाणा ड्राईवर की नौकरी करता था तथा ओमवीर के ममता उर्फ अनीता से सम्बन्ध थे जिस कारण ओमवीर को ममता उर्फ अनीता ने अपनी परेशानी बताई और ओमवीर, ममता उर्फ अनिता , बबीता ने अनीता पत्नी उमेश को मारने की योजना बनाई। ममता ने पहले अपने भाई रंजीत भाभी बबीता और मृतका अनीता और बच्चों को अपने पास सेक्टर 15 गुडगांव अपने पास बुलाया और फिर ऋषिकेश नीलकंठ दर्शन का प्लान बनाया जिस पर ओमवीर द्वारा अपने पड़ोसी अशोक से यह कहकर गाड़ी मांगी कि मैं अपने परिवार के साथ नीलकंठ ऋषिकेश जा रहा हूं। अशोक अपने ड्राईवर अमित के साथ इनको लेकर ऋषिकेश आया और इन चारों को जानकीपुल पार्किंग में छोड़ दिया अशोक व अमित जानकीपुल के पास ही रुक गये तथा स्नान आदि किया। नीलकंठ दर्शन के पश्चात वापसी में पैदल मार्ग पर बबीता, ममता उर्फ अनिता, ओमवीर द्वारा मृतका अनीता की ममता के पहने दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया तत्पश्चात ये लोग वापस जानकीपुल पहुंचकर अशोक के साथ एच0आर0नं0 की गाड़ी से वापस गुड़गांव चले गये। जहां से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर दिया। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैज्ञानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- ममता उर्फ अनीता देवी पत्नी महेन्द्र यादव निवासी ग्राम वरेपाट थाना तीसली जिला गिरीडिह उम्र 35 वर्ष
2- बबीता देवी पत्नी रंजीत यादव निवासी रजनी करमपुरा थाना तीसली जिला गिरीडिह उम्र-30 वर्ष
3- ओमवीर पुत्र राजकुमार निवासी फरूख नगर थाना फरूख नगर जिला गुड़गांव हरियाणा उम्र-35
पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार सैनी – लक्ष्मणझूला
2- व0उ0नि0 अनिल चौहान – लक्ष्मणझूला
3- उ0नि0 लक्ष्मण सिंह कुंवर- लक्ष्मणझूला
4- उ0नि0 कमलेश शर्मा – सीआईयू कोटद्वार
5- उ0नि0 दीक्षा सैनी- लक्ष्मणझूला
6- अ0उ0नि अहशान अली – सीआईयू कोटद्वार
7-अ0उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह- लक्ष्मणझूला
9- हे0कानि0 68 सन्तोष- सीआईयू कोटद्वार
10- हे0कानि0 71 रामपाल – लक्ष्मणझूला
11- हे0कानि0 120 सुमन लाल – लक्ष्मणझूला
12- हे0कानि0 रोहित- लक्ष्मणझूला
13- हे0कानि0 93 अनिल यादव –लक्ष्मणझूला
14 हे0कानि0 157 दिनेश गौड
15-हे0कानि0 73 सुरेन्द्र लाल -लक्ष्मणझूला
16- कानि0 244 पंकज शर्मा- लक्ष्मणझूला
17- कानि0 211 हरीश- सीआईयू कोटद्वार
18- कानि0 अरविन्द राय – साईबर कोटद्वार