पंतनगर : पंतनगर विवि परिसर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जिसमें गर्मी से संघर्ष करते एक डेढ़ साल के बच्चे की टब में डूबने से मौत हो गई। अचानक हुई इस हृदय विदारक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Sharda news 24 अशोक गिरी हरिद्वार
पंतनगर : पंतनगर विवि परिसर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जिसमें गर्मी से संघर्ष करते एक डेढ़ साल के बच्चे की टब में डूबने से मौत हो गई। अचानक हुई इस हृदय विदारक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि परिसर के झा कॉलोनी शिवालय मंदिर निवासी हैं आबिद विश्वविद्यालय परिसर में टुक-टुक चलाने का काम करता है। बुधवार की शाम लगभग सात बजे उसके परिजनों ने भीषण गर्मी के चलते अपने डेढ़ साल के बच्चे को नहलाने के लिए टब में पानी भर कर उसमें उसे नहलाते हुए खेलने के लिए छोड़ दिया और घर के बाहर निकल गए।
कुछ देर बाद जब बच्चे की मां घर के अंदर गई तो बच्चों को टब के अंदर मूर्छित अवस्था में देखा और उसे लेकर विवि चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत के चलते जिला चिकत्सालय रेफर कर दिया। लेकिन परिजन बच्चे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।