उत्तर प्रदेश , के गाजियाबाद के पॉश एरिया इंदिरापुरम में बदमाश BMW car से आए और ऑडी कार लूटकर ले गए।

0

Sharda news 24 अशोक गिरी हरिद्वार

उत्तर प्रदेश  के गाजियाबाद के पॉश एरिया इंदिरापुरम में बदमाश BMW car से आए और ऑडी कार लूटकर ले गए। वे कार क साथ 18 हजार रुपए और एक मोबाइल भी लूटकर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंदिरापुरम  के नीति खंड-3 में मोहम्मद नूरेन का सिटी मोटर्स नाम से कार वर्कशॉप है। मोहम्मद नूरेन ने बताया कि उनकी वर्कशॉप पर विकास की ऑडी कार सर्विस के लिए आई हुई थी। इस गाड़ी का सर्विस पार्ट खरीदने के लिए 29 मई को वो अपने दो मैकेनिक आमिर और इस्लाम के साथ ऑडी से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वो नेशनल हाईवे के पास अभयखंड में पहुंचे तो पीछे से आई BMW कार ने ओवरटेक करके रास्ता रोक लिया BMW से चार लोग उतरे। एक शख्स ड्राइविंग सीट की तरफ आया। उसने खुद का नाम बिलाल अहमद बताया और खुद को इस ऑडी का मालिक भी बताया। आरोपियों ने ऑडी चला रहे मोहम्मद नूरेन को बाहर खींच लिया। तीनों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। फिर चारों युवक ऑडी, 18 हजार रुपए व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद वर्कशॉप मालिक मोहम्मद नूरेन ने ऑडी मालिक विकास को सूचित किया। फिर घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की  BMW कार वर्कशॉप के पास खड़ी नजर आई। इससे ये माना जा रहा है कि आरोपी वर्कशॉप से ही ऑडी कार का पीछा कर रहे थे।

पीड़ित मोहम्मद नूरेन ने गुरुवार को इंदिरापुरम थाने पर पहुंचकर लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, इस केस की जांच में पता चला है कि जो व्यक्ति विकास वर्कशॉप पर ऑडी कार  देकर गया था, कार उसकी नहीं है। जिस व्यक्ति बिलाल पर ऑडी कार लूटने का आरोप लगा है, वो भी ऑडी मालिक नहीं है। विकास और बिलाल के बीच रुपए के लेनदेन का विवाद चल रहा है। दोनों आपस में पहले से परिचित हैं। इस केस में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही ऑडी कार बरामद करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!