520 नकली टाइटन की घड़ियां बरामद हुई हरिद्वार की जाने-माने एक दुकान पर
Sharda news 24 अशोक गिरी हरिद्वार
हरिद्वार अपर रोड स्थित मानसरोवर होटल कम कंपलेक्स में महावीर वॉच की दुकान है वहां से टाइटन कंपनी के अधिकारियों एवं नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने टाइटन कंपनी की 520 नकली घड़ियां बरामद की कंपनी के अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में दी तहरीर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी