Haridwar news:-न्यायालय के आदेशानुसार 01 वारटी को कोतवाली गंग नहर ने पकड़ा,
मनोज शर्मा
मा0 न्यायालय के आदेशानुसार 01 वारटी को कोतवाली गंग नहर ने पकड़ा,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया है,
जिसके अनुपालन में गंगनहर पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त यमराज उर्फ सोनू पुत्र सत्यपाल निवासी छाछरेकी थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को उसके मसकन से धर दबोचा गया।
नाम पता अभियुक्त
1- यमराज उर्फ सोनू पुत्र सतपाल निवासी छाछरेकी थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष।
धारा 379/411 IPC
पुलिस टीम का नाम
1.अपर उप निरीक्षक मनीष कवि
2- पीआरडी अनिल