Haridwar news:-चोरी की योजना बनाते धरे गए 03 शातिर, आलानकब बरामद
मनोज शर्मा
चोरी की योजना बनाते धरे गए 03 शातिर, आलानकब बरामद
दिनांक 07.06.2024 को थाना सिडकुल पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान मस्जिद मार्ग रोशनाबाद से 03 अभियुक्तों फैसल, नवाब व कौशल को चोरी की योजना बनाते हुये मय आलानाकब के साथ दबोचा गया अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 283/ 2024 धारा 401 आईपीसी बनाम फैसल आदि पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- फैसल पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम गढ़ मीरपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष
2- नवाब पुत्र यूनुस निवासी गढ़ मीरपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
3- कौशल पुत्र परशुराम निवासी दौलतपुर मोहलिया थाना बांदा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल पता किराएदार राज का मकान डेंसो चौक थाना सिडकुल उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी*
लोहे का हथोड़ा , सरिया का नुकीला टुकड़ा लोहे की छेनी एक पलास।
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास
1.मुकदमा अपराध संख्या 531 /2023 धारा 379/ 411 आईपीसी चालानी थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार (अभियुक्त नवाब के खिलाफ)
2.मुकदमा अपराध संख्या 241 /2021 धारा 380/ 411 आईपीसी चालानी थाना सिडकुल (अभियुक्त फैसल के खिलाफ)
पुलिस टीमः-
1.एडिशनल उ0नि0 हरीश शाह थाना सिडकुल।
2.कांस्टेबल 669 राजेश कुमार थाना सिडकुल।