Uttrakhand news:-भाई को सुनाती थी रोज अपनी व्यथा, फिर मिलकर रचा ऐसा षड्यंत्र की सास की कर दी हत्या
मनोज शर्मा
भाई को सुनाती थी रोज अपनी व्यथा, फिर मिलकर रचा ऐसा षड्यंत्र की सास की कर दी हत्या,
एक लाख की सुपारी देकर एक बहू ने अपनी सास की हत्या करा दी, पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कुलदीप कौर की हत्या करना स्वीकार किया है,
लालतप्पड़ में सास की हत्या बहू ने ही एक लाख की सुपारी देकर कराई थी, हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे,
पुलिस ने मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की है, डोईवाला काेतवाली के लालतप्पड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में बीते बुधवार की रात तीन लोगों ने कुलदीप कौर पत्नी हरजीत सिंह निवासी लालतप्पड़ की गला दबाकर हत्या कर दी थी,
पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आवेश अंसारी उर्फ छोटू, सोनू और राहुल निवासी ग्राम बसेड़ी लक्सर हरिद्वार को बीती रात हरिद्वार बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है,
प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कुलदीप कौर की हत्या करना स्वीकार किया है।