Haridwar news:-हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर, बैंक ऑफ इंडिया की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को दिया था अंजाम,

0

मनोज शर्मा

हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर, बैंक ऑफ इंडिया की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को दिया था अंजाम,

डीवीआर, तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद

दिनांक 04/06/2024 को मीनाक्षी शर्मा शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ इंडिया सराय ज्वालापुर द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया सराय ज्वालापुर शाखा की दीवार तोड़कर CRM मशीन को खोलने के इरादे से तोड़फोड़ करने व सीसीटीवी कैमरे का DVR चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 596/धारा 380. 427.457 भा0द0वि पंजीकृत कराया गया था,

बैंक से रात्रि में नकब लगाकर चोरी करने के संवेदनशील मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित दिया गया था,

जिसपर गठित पुलिस टीमों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर कड़ी सुरागरसी पतारसी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ कर अभियुक्त समीर अन्सारी पुत्र बहराम अन्सारी निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को चोरी के DVR व 315 बोर तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस के साथ रामानंद इंस्टिट्यूट के पास से धर दबोचा गया।

मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि की बढ़ोतरी की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
समीर अंसारी पुत्र बहराम अंसारी निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

बरामदगी का विवरण
1-01 अदद DVR
2- तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस

पुलिस टीम:-
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश बिष्ट
3-प्र0चौकी बाजार उ0नि0आशीष नेगी
4-उप निरीक्षक विकास रावत
5-हे0का0 प्रेम
5-हे0का0 हिमेश चंद्र
6-का0707 गोपाल
7-का0329 नवीन
8-का0721 महेंद्र तोमर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!