Pouri news:-पौड़ी पुलिस ने थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में लावारिस हालत में घूम रही विदेशी महिला नेना मारिया जूडिथ को सकुशल मिलाया उसके परिजनों से।

0

मनोज शर्मा

पौड़ी पुलिस की कार्य कुशलता के मुरीद हुए विदेशी मेहमान,

पौड़ी पुलिस ने थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में लावारिस हालत में घूम रही विदेशी महिला नेना मारिया जूडिथ को सकुशल मिलाया उसके परिजनों से,

थाना लक्ष्मणझूला को सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि में एक विदेशी महिला जिसकी मानसिक स्थिति कमजोर प्रतीत हो रही है वह लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूम रही है इस सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस और एलआईयू यूनिट कार्मिकों द्वारा तुरंत उस विदेशी महिला की लक्ष्मणझूला में तलाश शुरू की और पुलिस टीम के प्रयासों से विदेशी महिला को ढूंढ लिया गया,

थाना लक्ष्मणझूला पुलिस/एलआईयू द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत महिला को थाने पर लाया गया, पूछताछ करने पर महिला द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई और बताया कि मेरा बैग (जिसमें करेंसी , पासपोर्ट, लैपटॉप व अन्य कीमती सामान था) कहीं छोड़ दिया गया, महिला के बैग को एलआईयू कर्मी राकेश दास द्वारा अथक प्रयासों से खोजबीन कर उक्त स्विट्जरलैंड की विदेशी महिला नेना मारिया जूडिथ को वापस लौटाया गया। पुलिस/एलआईयू द्वारा उक्त विदेशी महिला जिसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था को उपचार हेतु एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। विदेशी महिला को सकुशल स्वदेश भेजने के लिये एंबेसी के माध्यम से वार्तालाप करते हुये परिवारजनों से भी लगातार संपर्क किया गया,

विदेशी महिला का वीजा भी समाप्त होने पर एलआईयू कर्मी द्वारा विदेशी नागरिका के एग्जिट परमिट हेतु आवेदन कराया गया तथा एग्जिट परमिट दिलवाने में मदद की गई। दिनांक 07.06.2024 को उक्त विदेशी महिला के भाई जोनाथन आंद्रे ओटिगर द्वारा एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में आकर अपनी बहिन की पुलिस/एलआईयू द्वारा सहायता करने पर प्रशंसा की गई और आभार प्रकट किया गया। वर्तमान में उक्त मारिया जूडिथ का स्वास्थ्य ठीक हो गया है तथा एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई है। उक्त विदेशी महिला द्वारा अपने भाई के साथ आज दिनांक 09.06.2024 को जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से दिल्ली के लिये प्रस्थान किया जायेगा। विदेशी महिला नेना मारिया जूडिथ द्वारा अपने भाई से मिलने पर पौड़ी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस टीमः-
1. अपर उपनिरीक्षक आशीष
2. मुख्य आरक्षी अनिल यादव
3. मुख्य आरक्षी राजवीर
4. आरक्षी अभिसूचना राकेश दास
5. महिला होमगार्ड प्रियंका
6. महिला होमगार्ड संगीता
7. महिला होमगार्ड किरन

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!