Haridwar news:-कोतवाली ज्वालापुर द्वारा वारंटीयो की धर पकड़ का अभियान लगातार जारी, दो वारंटी दबोचे
मनोज शर्मा
कोतवाली ज्वालापुर द्वारा वारंटीयो की धर पकड़ का अभियान लगातार जारी, दो वारंटी दबोचे
पूरे जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दिनांक 11.06.2024 को माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटीयो की तामील में 02वारंटीयो को दबोचा। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की है तैयारी।
नाम पता वारंटी-
1-पकज पुत्र सुभाष निवासी लोधामन्डी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
2-सिद्धार्थ पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार
वाद स0-476/2024
धारा 379.411.420.465.34 भा0द0वि
पुलिस टीम-1-उ0नि0केदार चौहान,2-अ0उ0नि0 गम्भीर तोमर, 3-हे0का0 हिमेश चंद्र, 4-का0 दीपक चौहान, 5-का प्रमोद पुरोहित, 6-का0 रवि कुमार, 7-का0 गोपाल