Haridwar news:-नाबालिक के अपहरण के आरोपी को झबरेड़ा पुलिस ने धर दबोचा
मनोज शर्मा
नाबालिक के अपहरण के आरोपी को झबरेड़ा पुलिस ने धर दबोचा
दिनांक 10/06/24 को थाना झबरेड़ा पर वादिनी द्वारा अपनी नाबालिक बहन उम्र 16 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में अभियुक्त साकिब के विरुद्ध मु0अ0सं0- 192/ 24 धारा 363 भादवि0 दर्ज कराया था,
एसएसपी हरिद्वार द्वारा नाबालिक की शीघ्र बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था,
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए इसी क्रम में गठित की गई पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप अपह्ता/पीडिता को अभियुक्त के कब्जे से पुहाना चौक से सकुशल बरामद कर अभियुक्त को दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
साकिब पुत्र रियासत निवासी ग्राम शाहपुर साल्हापुर थाना गंगनगर जिला हरिद्वार
पुलिस टीम-1- उप निरी0 अंशु चौधरी, 2- कानि0 मुकेश, 3- कानि०, 4- का0 सुनील